राज नगर एक्सटेंशन के गिरिराज स्टेडियम में T20 टूर्नामेंट फाइनल मैच खेला गया
राज नगर एक्सटेंशन के गिरिराज स्टेडियम में T20 टूर्नामेंट फाइनल मैच खेला गया जिसमें यूनिवर्सल राइडर्स इलेवन के कप्तान सतवीर गुर्जर द्वारा वह दूसरी टीम के नैशनल क्रिकेट क्लब के कप्तान महिपाल द्वारा टॉस उछाला गया जिसमें नैशनल क्रिकेट क्लब के कप्तान महिपाल ने पहली बैटिंग करने का निर्णय लिया जिसमें 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 133 का लक्ष्य दिया जिसमें यूनिवर्सल राइडर्स इलेवन ने नैशनल क्रिकेट क्लब को 6 विकेट नाबाद से हराया जिसमें यूनिवर्सल राइडर्स के कप्तान सतबीर गुर्जर अच्छे बेस्ट मिन और बोलर की सौगत दी जिसमें मैन ऑफ द सीरीज सतवीर गुर्जर बने वही मुस्तकीम अच्छी पारी द्वारा लास्ट तक खेलते रहे जिसमें 29 गेंद पर 30 रन बनाए वही विशाल द्वारा गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लेकर 16 गेंद पर 19 रन बनाए विशाल मैन ऑफ द मैच बने अच्छी बोलिंग करते हुए हितेश द्वारा अच्छी बॉलिंग करते हुए 2 विकेट ली वहीं दूसरी ओर बोलिंग की शुरुआत करते हुए सोनू ने दो विकेट ली मौके पर टीम बीनू मेहरोलिया हितेश कुमार कप्तान सतवीर गुर्जर विशाल मुस्तकीम इसरार आरिफ सैफी कवित कुमार अविनाश शहजाद सोनू शर्मा निखिल सिंह आदि लोग मौजूद रहे