*सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने बच्चो को सर्टिफिकेट देकर किया समानित *
*सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने बच्चो को सर्टिफिकेट देकर किया समानित *
बागपत जिला वुशू संघ के दस खिलाडियों ने जीते स्टेट वुशू प्रतियोगिता मे दश पदक जिले मे पहुंचने पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट देकर किया टीम का स्वागत मुख्य अथिति वंदना गुप्ता सारथी वेलफेर फाउंडेशन की संशथापक जी ने बच्चों को खेल के बारे मे नई नई जानकारी दी जिसमे
अनुसुईया,कार्तिक बालियान ,मिस्टी किरवाल कश्यप
चांदनी कश्यप,अक्षिता कश्यप,आदित्य कस्यप,हर्षित कश्यप,आशीष कश्यप,काजल कश्यप ,सोयब कश्यप
खिलाड़ियों को उज्वल भविष्य की कामना की ।इस मौके पर बागपत वुशू सचिव राजविपिन जोशिया एंजेल भूषण देव कौशर झा रजनीश किरवाल पुरुषोत्तम विकाश गुप्ता नितिन राजपूत आदि ने बच्चों का हौसला बढ़ाया