पवन कश्यप बने ब्लॉक अध्यक्ष, कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
नगर के सरस्वती शिशु मंदिर लांजी में उपसरपंच संघ की आवश्यक बैठक आज 7 जुन को संपन्न हुई। बैठक के संबंध में जानकारी से अवगत कराते हुए ग्राम पंचायत बिसोनी के उपसरपंच पवन सितमलाल कश्यप ने बताया की शासन द्वारा हमेशा ही पंचायतों में उपसरपंचों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है और सरपंचों को पुरी सुविधाएं शासन द्वारा प्रदान की जाती है साथ ही पंचायतों से पास होने वाले बिल बाऊचरों में भी उपसरपंचों के हस्ताक्षर मान्य किये जाएं तथा मजदूरों को जहां 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है उसके स्थान पर उन्हें 200 दिनों का रोजगार दिया जाए ताकि वे क्षेत्र से पलायन न करें और ग्राम के विकास में सहभागी बनें। कश्यप द्वारा कहा गया की क्षेत्र में देखने में आ रहा है की विभिन्न पंचायतों में सरपंचों द्वारा उपसरपंचों को तवज्जों न देते हुए अपने मन मुताबिक पंचायत का संचालन किया जा रहा है जो उपसरपंचों को नागवार गुजर रहा है साथ ही सरकार द्वारा सरपंचों को मानदेय दिया जा रहा है परंतु उपसरंपचों एवं पंचों के हाथ अब भी खाली ही है। सरकार द्वारा हमेशा ही पंचायतों के उपसरपंचों एवं पंचों को पंचायत की बैठक के लिये 100 रूपये दिये जाने की बात कही जाती है परंतु आज दिनांक तक यह वादा भी सिर्फ एक लॉलीपाप की साबित हुआ है। कश्यप ने कहा की अब पंचायतों के उपसरपंचों और पंचों को भी अपने हक और अधिकार के लिये एकजुट होने का समय आ गया है इसी तरह की अन्य मांगों को लेकर आज यह बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपस्थित उपसरपंचों द्वारा ग्राम पंचायत बिसोनी के उपसरपंच पवन कश्यप को लांजी ब्लॉक का सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।