बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति में लिया गया निर्णय
बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित कर निर्णय लिया गया कि मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के 3 जून को मलाजखंड आगमन पर बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। बैहर जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सूरज ब्रम्हे ने कहा कि अब ओ समय आ गया है कि जब मुख्यमंत्री जी मलाजखंड में आकर बैहर को जिला बनाने की घोषणा करेगें। बैहर के जन – जन में ऐसी चर्चा चल रही है। जिसको लेकर बैहर की जनता में खुशी की लहर है। यदि मुख्यमंत्री जी बैहर क्षेत्र की जनता की भावनाओ के अनुरूप बैहर को जिला बनाने की घोषणा करते हैं तो निश्चित ही बैहर क्षेत्र की जनता का पुनः आशीर्वाद मुख्यमंत्री जी को मिलेगा। और प्रदेश में पुनः बी.जे.पी.की सरकार बनेगी। और यदि पुनः बैहर क्षेत्र की जनता को मुख्यमंत्री जी के द्वारा सिर्फ आश्वाशन ही मिलेगा तो बैहर क्षेत्र की जनता परिवर्तन करने में ज्यादा देर नही करेगी