नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम की नव निर्वाचित अध्यक्ष रागिनी अरुण केशरवानी ने मंगलवार को अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल फरीदागंज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम की नव निर्वाचित अध्यक्ष रागिनी अरुण केशरवानी ने मंगलवार को अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल फरीदागंज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही गंगा दशहरा के पावन पर्व पर आश्रय स्थल में मौजूद गोवंशों का पूजन-अर्चन कर उन्हें गुड़ खिलाया।निरीक्षण के दौरान नगर अध्यक्ष को तमाम खामियां मिली जिस पर उन्होंने अधिशाषी अधिकारी वैभव चौधरी को तत्काल मौके पर बुलाकर समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल पर बीमार गोवंश को देखकर नगर अध्यक्ष ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर उसका इलाज कराया साथ ही सख्त हिदायद दी कि आश्रय स्थल में यदि कोई गोवंश बीमार होता है तो उसके इलाज में कोई कोताही बर्दास्त नही की जाएगी।नगर अध्यक्ष ने गर्मी के दिनों में धूप में परेशान हो रहे गोवंशों को जल्द से जल्द राहत दिलाने व भूसे के साथ -साथ चूनी चोकर भी उपलब्ध कराने की बात कही।इस मौके पर उमेश पटेल, नीरज साहू, राकेश पांडेय, बृजेश गौतम, जीतलाल गुप्ता, जोगिंदर पटेल, श्यामू अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।