गोवर्धन के चारों तरफ हाइवे का निर्माण हुआ है तब से इस हाइवे पर आये दिन हादसे होते रहते हैं ऐसा ही नजारा आज नीमगांव राधाकुण्ड पर देखने को मिला जहां हरियाणा के श्रद्धालु वृंदावन से दर्शन क़र गोवर्धन परिक्रमा करने आ रहे थे की तभी नीमगांव बाईपास पर अचानक चलती हुई गाडी की एस्टेयरिंग लोक हो गयी जिसके चलते गाडी अनियंत्रित हो गयी ओर खाई में कई पलटे खाते हुये जा गिरी जिसके चलते गाडी में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गयी, वहीं पर स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे सवारियों को बाहर निकाला ओर पुलिस को सूचना दी पुलिस व स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भिजवा दिया.
गनीमत रही की किसी सवारी को कोई गंभीर चोट नहीं आयी.