मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है और विशेषकर भारतीय जनता पार्टी में क्योंकि भाजपा के संरक्षक रहे और ईमानदार छवि वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के सुपुत्र पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने स्पष्ट कर दिया है कि वो कांग्रेस में शामिल होने जा रहे है |
दीपक जोशी ने पत्रकारों के सामने अपनी पीड़ा बताई और कहा कि उनकी चार पीढ़ियां भाजपा में खफा हो गई है | मेरे पिताजी ने अपने परिवार के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा था |मात्र तीन कमरों का एक मकान है और पुश्तेनी 20 बीघा जमीन जो दो भाइयों के बीच 10- 10 बीघा में बट चुकी है | इसके अलावा मेरे पिताजी ने सिर्फ एक संपत्ति छोड़ी है और वह है ईमानदारी |जोशी भाजपा के बदले व्यवहार और पार्टी में पिता के कम हुए सम्मान से व्यथित हैं |उन्हें मनाने की तमाम कोशिश प्रदेश आलाकमान ने की लेकिन सब विफल रहीं।
एक समय था जब 2005 में शिवराज के खिलाफ में हाथ भर उठाने पर उन्हें अपने पिता के अधिकतम गुस्से का सामना करना पड़ा था और एक स्थिति अब बनी है जब वे शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव तक लड़ने की बात कर रहे हैं। दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने से भाजपा को शायद बहुत फर्क न पड़े लेकिन बगावत की जो लौ दीपक ने जला दी है ये समय के साथ आग में तब्दील भी हो सकती है |