पुष्टिमार्ग संप्रदाय के प्रकांड विद्वान तृतीय पीठाधीश्वर श्री श्री 108 बृजेश कुमार जी महाराज कांकरोली नरेश जी का गौलोक गमन
पुष्टिमार्गीय संप्रदाय की तृतीय पीठ के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 बृजेश कुमार जी महाराज का आज दोपहर बड़ोदरा में गोलोक गमन हुआ है पुष्टिमार्ग संप्रदाय और सभी वैष्णवजन अत्यंत दुखी हैं
पूज्य महाराज श्री संस्कृत के प्रकांड विद्वान थे और उन्होंने जेजे स्कूल आफ आर्ट्स मुंबई से स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी और 2009 में पूज्य महाराज श्री को राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल द्वारा ब्रह्मर्षि की उपाधि से सम्मानित किया गया था
महाराज श्री के नेतृत्व में लगभग 175 मंदिरों का संचालन हो रहा था और देश विदेश में सभी पुष्टिमार्ग के बारे में जानकारी पूज्य महाराज श्री के लेते थे
मथुरा का द्वारकाधीश मंदिर भी उन्हीं के संचालन में अपनी ऊंचाइयों तक जा रहा है यह जानकारी मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट दे दी
उनके सुपुत्र श्री श्री 108 डॉ वागीश कुमार जी महाराज व उनके सभी परिवारजनों को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति यमुना जी व द्वारकाधीश प्रभु प्रदान करें ऐसी कामना की