हम सभी को पता है कि आज के समय में में एक से एक महंगी प्रॉपर्टी है और इन प्रॉपर्टी के रेट आपको हैरान कर सकते हैं क्यूंकि इनमें हाउसिंग, कमर्शियल और कॉम्प्लेक्स आदि शामिल हैं लेकिन क्या आपने कभी दुनिया की सबसे महंगी दुकान के बारे में सुना है |
जी हाँ, दरअसल आपको बता दें कि दुनिया की सबसे महंगी दुकान भारत में है और इस दुकान के दाम करोड़ों में है |
बता दे की बीते 2-3 वर्षों में कोरोना के आने के बाद प्रॉपर्टी के दाम काफी बढ़े हैं और प्रॉपर्टी की सेल्स भी बढ़ी है, वहीं मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में भी प्रॉपर्टी अब सस्ती नहीं रह गयी है |वहां प्रॉपर्टी बहुत महंगी है और इसी शहर में मौजूद है दुनिया की सबसे महंगी दुकान |
इंदौर में लगातार प्रॉपर्टी के दामों बढ़ोतरी देखी जा रही है और इसी वजह से यहां की एक दुकान को दुनिया की सबसे महंगी दुकान होने का खिताब मिल गया है |
इसके अलावा आपको बता दें कि इंदौर में मौजूद है खजराना गणेश मंदिर, जो कि काफी प्रसिद्ध है और इस मंदिर के बाहर मौजूद है एक खास दुकान, जो काफी चर्चा का विषय बनी हुई है |
क्यूंकि इस दुकान पर लिखा है की दुनिया की सबसे महंगी दुकान |
इस दुकान पर ये क्यों लिखा है इसकी एक अहम वजह है क्यूंकि इस दुकान की डील जिस रेट पर हुई है, उसे अब तक की सबसे महंगी डील करार दिया जा रहा है |
इतना ही नहीं बता दे की हाल ही में आईडीए ने शहर में दुकानों के लिए टेंडर निकाला था |
ये टेंडर था 36 और 69 वर्ग फीट की दुकानों के लिए और इसी टेंडर में 30 लाख रु की बेस प्राइस वाली दुकान के लिए 1.72 करोड़ की बोली लगी और इसी कारण इसे दुनिया की सबसे महंगी दुकान कहा जा रहा है जो आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है |