मथुरा डिपो से 85 रोडवेज की बसें जाएगी प्रयागराज
जनवरी माह से प्रारंभ होने वाले प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए तो जैसे-जैसे महाकुंभ मेला नजदीक आ रहा है तो वही शासन प्रशासन की धड़कन तेज हो गई है। वहीं रोडवेज विभाग की बात करें तो आगरा मंडल से 7000 बस प्रयागराज को जाने वाली यात्रियों के लिए लगाई जा रही है। इसी क्रम में मथुरा डिपो से भी लगभग 85 रोडवेज की बसें प्रयागराज के लिए जाएंगी इसके लिए तैयारियां पूर्ण की जा रही है। मथुरा डिपो के पास फिलहाल 50 बसे तैयार थी लेकिन लखनऊ से 35 अतिरिक्त नई बसें मथुरा डिपो बहुत जल्द पहुंचेंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्र प्रभारी संतोष अग्रवाल ने बताया है कि पूर्व में 50 बसों का प्रावधान था लेकिन अब मथुरा डिपो से 85 बसों की मांग की गई है जिसके लिए तैयारी की जा रही है