16.8 C
Mathura
Sunday, December 22, 2024

राजीव एकेडमी की 6 एमबीए छात्राओं को मिली उच्च पैकेज पर जॉब

राजीव एकेडमी की 6 एमबीए छात्राओं को मिली उच्च पैकेज पर जॉब

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की 6 एमबीए छात्राओं ने अपने शुरुआती करियर में ही शानदार सफलता हासिल कर अपने शिक्षकों तथा माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। हाल ही में अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कम्पनी पेप्सिको फॉर्यूशिन के पदाधिकारियों राजीव एकेडमी की छात्राओं की कुशाग्रबुद्धि और स्किल से प्रभावित होकर उन्हें उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया है। बहुराष्ट्रीय कम्पनी में मिले सुअवसर से छात्राएं ही नहीं उनके माता-पिता भी खुश हैं।
राजीव एकेडमी के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कम्पनी पेप्सिको फॉर्यू औन के अधिकारियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत छात्र-छात्राओं के बौद्धिक मूल्यांकन के लिए उनका आईक्यू टेस्ट लेने के बाद साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के बाद बनी मेरिट सूची में एमबीए की गौरी खण्डेलवाल, गीतांजति शर्मा, काजल खण्डेलवाल, शालिनी शर्मा, सुरभी गोयल तथा तनीशा अग्रवाल ने अपना स्थान सुनिश्चित किया। पदाधिकारियों ने इन छात्राओं को जॉब आफर लेटर प्रदान करने से पहले कम्पनी के कामकाज की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पेप्सिको फॉर्यूातन अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जिसका मुख्यालय परचेज न्यूयार्क में है। 1965 में स्थापित इस कम्पनी के कई प्रकार के उत्पाद समूची दुनिया में पसंद किए जाते हैं। कम्पनी कई प्रकार के कार्बोनेटेड एवं गैर कार्बोनेटेड पेय, अनाज आधारित मीठे और नमकीन स्नैक्स तथा अन्य खाद्य पदार्थों का उत्पादन और विपणन करती है। पेप्सी ब्रांड के अलावा यह कम्पनी क्वेकर ओट्स, गेटोरेड, फ्रिटो ले, सोबे, नेकेड, ट्रॉपिकाना, कोपेल्ला, माउंटेन ड्यू, मिरिंडा और 7-अप (अमेरिका के बाहर) जैसे दूसरे ब्रांड की भी मालिक है। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि करियर की शुरुआत ही बहुराष्ट्रीय कम्पनी से होना बहुत बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रबंधन का क्षेत्र बहुत विस्तृत है लिहाजा जो अवसर मिला है, उसका लगन और मेहनत से फायदा उठाना चाहिए। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने बहुराष्ट्रीय कम्पनी में उच्च पैकेज पर चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वे करियर के प्रारम्भ में ही मिले इस प्लेटफॉर्म से कार्पोरेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बना सकती हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वह परिश्रम पूर्वक अपना लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने कहा कि बहुराष्ट्रीय कम्पनियां ऐसे कई करियर लाभ प्रदान करती हैं जोकि अन्य जगह नहीं मिल सकते। डॉ. सक्सेना ने कहा कि विविधतापूर्ण कार्य वातावरण में काम करने का अलग ही आनंद है। उन्होंने कहा कि जॉब कोई भी हो उसमें अपनी काबिलियत से ही आगे बढ़ा जा सकता है।

Latest Posts

उपजिलाधिकारी छाता की अध्यक्षता में लगा सम्पूर्ण समाधान दिवस

छाता में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में 42 शिकायत पहुंची तहसील सभागार छाता में शनिवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया...

गिरिराजजी के दर पहुंचे महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज

गिरिराजजी के दर पहुंचे महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज गिरिराज प्रभु का किया महाभिषेक  गोवर्धन। भगवान कृष्ण की प्रमुख लीलास्थली गोवर्धन में भक्ति की धारा प्रभावित हुई।...

ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करने वाला आरोपी हिरासत में

ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करने वाला आरोपी हिरासत में वृन्दावन की गौरानगर कॉलोनी में कुछ दिनों पूर्व घटित घटना में ट्रैक्टर से कुचलने की...

खादर की ज़मीन पर भूल से भी न करे निर्माण,डीएम ने दी चेतावनी

खादर की ज़मीन पर भूल से भी न करे निर्माण,डीएम ने दी चेतावनी मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने भू माफियाओं को चेतावनी दी...

तहसील महावन परिसर में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी रहे मौजूद

तहसील महावन परिसर में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी रहे मौजूद आज शनिवार को तहसील...

Related Articles