6 दिसंबर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात।
मथुरा अभी न्यूज़ ( गोपाल चतुर्वेदी ) हिंदू महासभा द्वारा 6 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मस्थान पर हनुमान चालीसा पाठ के आह्वान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं को कड़ा किया जा रहा है इसी क्रम में आज पुलिस प्रशासन अपनी सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी रूप में शहर का सांप्रदायिक सौहार्द ना बिगड़े इसीलिए लगातार एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश क्षेत्रीय अधिकारी नगर अभिषेक तिवारी समेत तमाम आला प्रशासनिक अधिकारी चप्पे-चप्पे की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं साथ ही अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों को भी घरों पर ही नजर बंद कर दिया गया है ताकि वह अपने घरों से भी भी निकल ही न सकें और सुरक्षा व्यवस्था मैं अवरोध पैदा हो जिसके लिए मथुरा में लगभग सभी प्रमुख मार्गों के चप्पे-चप्पे पर बैरिकेडिंग कराई जा रही है, डीग गेट पुलिस चौकी के आसपास भी आज सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए प्रशासन ने ड्रोन भी उड़ाया और ड्रोन कैमरा के माध्यम आसपास की सुरक्षा व्यवस्था परखीं
