37.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

जी एल ए यूनिवर्सिटी मथुरा में आर्म रेसलिंग ऑल इंडिया टूर्नामेंट में 22 राज्यों ने लिया हिस्सा

जी एल ए यूनिवर्सिटी मथुरा में आर्म रेसलिंग ऑल इंडिया टूर्नामेंट में 22 राज्यों ने लिया हिस्सा

जी एल ए यूनिवर्सिटी मथुरा में आर्म रेसलिंग ऑल इंडिया टूर्नामेंट में लगभग 22 राज्यों ने हिस्सा लिया लगभग 1500 खिलाड़ियों ने इस कंपटीशन में अपने वेट अनुसार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया सब जूनियर से लेकर मास्टर खिलाड़ियों ने भी बड़ी तादाद में टूर्नामेंट में हिस्सा लिया जिसमें स्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने 100 किलो भार में ब्राउन मेडल थर्ड दीपा चौधरी 90 किलो मैं यूपी पुलिस सिल्वर मेडल सेकंड रही राजीव कुमार 55 किलो यूपी पुलिस ब्रोंज मेडल थर्ड रहे सिद्धार्थ मोरिया 70 किलो मैं ब्रोंज मेडल थर्ड अजब सिंह 85 किलो में ब्राउंस मेडल थर्ड रहे धीरज चौधरी 85 किलो मैं गोल्ड मैडम राइट हैंड और ब्रोंज मेडल लेफ्ट हैंड रहे शताक्षी गर्ल्स जूनियर शुक्ला 65 किलो में सिल्वर मेडल सेकेंड रही मुस्कान बानो सब जूनियर गर्ल्स 50 किलो में ब्राउंस लेफ्ट हैंड और गोल्ड राइट हैंड रही सुभान निषाद 65 किलो में सब जूनियर सिल्वर मेडल सेकेंड रहे कृष्णा कुमार पैरा 75 किलो में गोल्ड मेडल प्रथम रहे वीर सिंह चौधरी पैरा 55 किलो में सिल्वर मेडल द्वितीय रहे नवीन कुमार जूनियर 55 किलो में सिल्वर मेडल सेकंड रहे अजय चौधरी सब जूनियर 60 किलो में गोल्ड मेडल प्रथम रहे प्रशांत यादव 70 किलो सब जूनियर गोल्ड मेडल रहे तनिष्का शर्मा सब जूनियर 75 किलो में गोल्ड मेडल फर्स्ट रही इंदु चौधरी यूपी पुलिस 55 किलो में सिल्वर मेडल लेफ्ट हैंड रही तुषार यादव 55 केजी यूथ सिल्वर मेडल सुभान निषाद सब जूनियर 65 किलो में सिल्वर मेडल लेफ्ट हैंड मोहम्मद आदिल खान 65 किलो में ब्रोंज मेडल थर्ड आभास राणा जूनियर 70 किलो में गोल्ड मेडल फर्स्ट रहे फैजल राव 60 किलो में सिल्वर मेडल सेकेंड श्री के एम राकेश अंचल दादा मास्टर 70 किलो में गोल्ड मेडल रहे यूपी प्रेसिडेंट सुमित अग्रवाल मास्टर 90 किलो में ब्राउन मेडल थर्ड रहे तनिष्क शर्मा सब जूनियर सिल्वर मैडम 70 प्लस लेफ्ट हैंड रहे नितिन गिरी जूनियर 75 किलो में लेफ्ट हैंड गोल्ड मेडल रहे आदित्य सब जूनियर 55 किलो में लेफ्ट हैंड गोल्ड मेडल रहे नवीन वर्मा सब जूनियर 45 किलो लेफ्ट हैंड सिल्वर मेडल सेकंड रहे जितेंद्र सिंह मास्टर 100 किलो में ब्रोंज मेडल थर्ड रहे सोनू कुमारी वर्ल्ड चैंपियन रही केरला की चैंपियन से हार कर चौथे नंबर पर रही यूपी के सेक्रेटरी डॉक्टर प्रवीण कुमार जादौन 85 किलो में सिल्वर मेडल सेकंड पर रहे यूपी के वॉइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल नेशनल रेफरी डॉक्टर राहुल राज 100 किलो भार में सिल्वर मेडल सेकंड रहे इस ऑल इंडिया आर्म्रेसलिंग टूर्नामेंट फाउंडर प्रीति सिंघानिया और पूर्व पंजा लीव के फाउंडर राहुल डबास फिल्म एक्टर और उनके साथ यूपी के सेक्रेटरी प्रवीण जादौन डॉ राहुल राज और अलीगढ़ आर्म रेसलिंग के जनरल सेक्रेटरी m.a. जावेद और टूर्नामेंट में ऑफिशियल रेफरी वॉलिंटियर सुपरवाइजर इंडिया के सचिव सुमित भंडारी इंडिया प्रेसिडेंट आर्म्रेसलिंग के अलावा हजारों खिलाड़ियों के साथ आए परिजनों ने इस आर्म रेसलिंग में रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी करी जीएलए यूनिवर्सिटी का पूरा सपोर्ट टूर्नामेंट में रहा राहुल डबास फिल्म एक्टर और प्रीति सिंघानिया ने सभी जगह इवेंट्स हो रहे गर्ल्स बॉयज मास्टर पैरा प्रकार के खिलाड़ियों के मैच भी देखें और रुकने का और खाने का भी मौके पर जा जाकर निजी तरीके से सभी खिलाड़ियों का ऑफिसर स्टाफ का पूरा ख्याल रखा फिल्म एक्टर होते हुए भी खिलाड़ियों के साथ कैंटीन में खाना खाया खिलाड़ियों के साथ बैठकर मैच देख ले खिलाड़ियों के साथ बातें कर के उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया आने वाले समय में आर्म्रेसलिंग के खिलाड़ी और पूर्व पंजा के खिलाड़ी आईपीएल की तर्ज पर खरीदे जाएंगे और आईपीएल की तर्ज पर टूर्नामेंटों में खेलेंगे और आने वाले समय में हर खिलाड़ी पंजा लड़ा कर इंटरनेशनल खिलाड़ी की रूप में पहचान मिलने के साथ-साथ रोजगार के भी अफसर आने वाले समय में खिलाड़ियों को नजर आएंगे अधिकांश खिलाड़ी पंजा लड़ा कर अपना नाम शोहरत और पैसा भी कमा रहे हैं आने वाले समय में समय की कमी के कारण पंजा लड़ाने का चलन गांव और शहरों में बहुत तेजी से बढ़ रहा है

जी एल ए यूनिवर्सिटी मथुरा में आर्म रेसलिंग ऑल इंडिया टूर्नामेंट में 22 राज्यों ने लिया हिस्सा

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles