33.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

थाना हाईवे पुलिस द्वारा झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले 2 शातिर मोबाइल लुटेरों को किया गया गिरफ्तार ।

थाना हाईवे पुलिस द्वारा झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले 2 शातिर मोबाइल लुटेरों को किया गया गिरफ्तार ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे के कुशल नेत्रत्व में उ0नि0 श्री योगेश कुमार द्वारा एटीवी फैक्ट्री के पास रेलवे लाइन की ओर वाले रास्ते पर व समय 06.30 बजे दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 10 अदद मोबाइल भिन्न भिन्न कंपनी टच मल्टीमीडियां व 1 अदद मोटर साईकिल घटना में प्रयुक्त HF DELUX बरामद हुई । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 434/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत है तथा अन्य बरामदा माल के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 545/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।

अपराध करने का प्रकार – अभियुक्तगण राह चलते आम लोगो से बात करने के दौरान मोटर साइकिल से आकर झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लेना एवं ऑटो सवार लोग जो अपना मोबाइल हाथ में पकड़कर ऑटो में बाहर की ओर बैठते है उनसे मोटस साइकिल से पीछे आकर झपट्टा मारकर छीन लेना तथा यात्री वाहनों में सवारी बनकर बैठने के बाद शातिर तरीक से लोगो की जेब व पर्स में से मोबाइल फोन चोरी कर लेना ।

गिरफ्तारी का विवरण: –
अभि0 गणेश पुत्र दिगम्बर नि0 नगला नारायन सिहं कोसीखुर्द थाना मगोर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष
1-मु0अ0सं0 341/20 धारा 323/324/325/452/504 भादवि थाना मर्गोरा मथुरा ।
2- मु0अ0सं0 545/23 धारा 411/414भादवि थाना हाईवे मथुरा ।
नोट – अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

अभि0 रवि पुत्र महेन्द्र सिंह सिसौदिया हाल नि0 एफसीआई गोदाम के सामने शिवनगर कालौनी गोवर्धन रोड थाना हाईवे जिला मथुरा (राजू का किराये का मकान) मूल नि0 ग्राम नौगांव थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 27 वर्ष
1-मु0अ0सं0 715/2021 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली मथुरा ।
2- मु0अ0सं0 735/2021 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली मथुरा ।
3-मु0अ0सं0 834/2019 धारा 21/22 NDPS ACT थाना कोतवाली मथुरा ।
4- मु0अ0सं0 434/23 धारा 392/411 भादवि थाना हाईवे मथुरा ।
5- मु0अ0सं0 545/23 धारा 411/414भादवि थाना हाईवे मथुरा ।

नोट – अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

बरामदगी का विवरण: –

  1. 10 अदद मोबाइल भिन्न भिन्न विवरण निम्नवत है –
    a. एक अदद मोवाइल Realme कम्पनी जिसका आईएमईआई न0 863265057957412 ।
    b. एक अदद मोबाइल IMEI नं0 863265057957404 रंग काला ।
    c. एक अदद मोवाइल VIVO कम्पनी जिसका आईएमईआई न0 862445046092056, 862445046092049 रंग नीला ।
    d. एक अदद मोवाइल VIVO कम्पनी जिसका आईएमईआई न0 860304040523750, 860304040523743 रंग सफेद ।
    e. एक अदद मोवाइल Redmi जिसका आईएमईआई न0 861824051441625, 861824051441633 रंग नीला ।
    f. एक अदद मोवाइल OPPO A55 जिसका आईएमईआई न0 862680052316730, 862680052316722 हल्का आसमानी रंग ।
    g. एक अदद मोवाइल OPPO जिसका आईएमईआई न0 861451054677557, 861451054677540 गुलावी रंग ।
    h. एक अदद मोवाइल OPPO F7 जिसका आईएमईआई न0 868474031491234, 868474031491226 रंग लाल ।
    i. एक अदद मोवाइल सेमसंग रंग नीला ऊपर आईएमईआई नम्बर अंकित नही है स्विचआफ है ।
    j. एक अदद मोवाइल itel रंग हल्का हरा जिसके ऊपर आईएमईआई नम्बर अंकित नही है ।
  2. एक अदद मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स ( घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 )

गिरफ्तार करने वाली टीम:
1-प्रभारी निरीक्षक श्री उमेशचन्द्र त्रिपाठी थाना हाईवे मथुरा ।
2- उ0नि0 योगेश कुमार चौकी इंचार्ज औद्यौगिक क्षेत्र थाना हाईवे मथुरा ।
3- उ0नि0 विकाश शर्मा प्रभारी सर्विलांस सैल मथुरा ।
4- है0का0 राघवेन्द्र सर्विलांस सैल मथुरा ।
5- है0का0 1540 ओमवीर सिहं थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
6- है0का0 1274 कैलाश कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
7- है0का0 725 उदयवीर सिंह थाना हाईवे मथुरा ।
8- है0का0 423 अजब सिहं थाना हाईवे जनपद मथुरा ।

थाना हाईवे पुलिस द्वारा झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले 2 शातिर मोबाइल लुटेरों को किया गया गिरफ्तार ।

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles