बरेली थाना फरीदपुर क्षेत्र के जाटव बस्ती, मोहल्ला परा में शनिवार को 11 वर्षीय बालिका आयुषा उर्फ आईशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। घटना के समय उसके माता-पिता घर से बाहर थे, और बालिका अकेली थी। परिवार का कहना है कि आयुषा को कभी-कभी पेट दर्द की शिकायत रहती थी, लेकिन उसकी अचानक मृत्यु ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना और परिजनों की शंका
मृतका के पिता सुरेंद्र के अनुसार, वह और उनकी पत्नी होली मिलने के लिए बाहर गए थे। जब वे लौटे, तो पड़ोस में रहने वाली सरला ने बताया कि आयुषा घर के अंदर मृत अवस्था में पाई गई। यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों का कहना है कि आयुषा पूरी तरह स्वस्थ थी और उसकी अचानक मृत्यु सामान्य नहीं लग रही। परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं, हालांकि उन्होंने किसी पर सीधा संदेह नहीं जताया है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मृतका के शरीर पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।फरीदपुर थाना प्रभारी ने बताया, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
