37.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर राधा बिहारी इंटर कॉलेज में मनाया योग दिवस

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर राधा बिहारी इंटर कॉलेज में मनाया योग दिवस

नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार कस्बे के राधा बिहारी इंटर कॉलेज में छात्रों व अध्यापकों ने योग दिवस मनाया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

बुधवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर कस्बे के श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज में योग दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय प्रधानाचार्य कमल कुमार गौड़, उपस्थित गणमान्य लोगों व शिक्षकों द्वारा मां भारती के छवि चित्र पर पुष्प धूप दीप अर्पित किए गए। तत्पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा योगा प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न योगासन, प्राणायाम व ध्यान उपस्थित गणमान्य नागरिकों, छात्रों व शिक्षकों को कराया गया।

विश्व योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक यमुनेश गोयल द्वारा छात्रों के मध्य योग का महत्त्व विषय निबंध प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें  प्रथम स्थान कन्हैया पुत्र भीकम सिंह कक्षा 10 अ, दूसरा स्थान शिवम पुत्र योगेश कुमार कक्षा 9 अ तथा तृतीय स्थान कृष्णकांत पुत्र रमाकांत कक्षा 9 ब का रहा। विद्यालय के शिक्षक सुमनेश मिश्र द्वारा योग व प्राणायाम विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें दिगंबर पुत्र उदय चंद कक्षा 9 अ ने प्रथम स्थान, प्रिंस योगी पुत्र दिगंबर कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान तथा योगेश पुत्र धर्मवीर 10 ब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि राजेंद्र नेताजी रहे। कार्यक्रम में सभासद प्रतिनिधि आकाश अग्रवाल, सत्येंद्र परमार, प्रवीण चौहान, लोकेश ठाकुर, मनोज बन्ना, दीपक अग्रवाल तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। विद्यालय शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, प्रधान लिपिक अतुल कृष्ण,  लिपिक राकेश कुमार, परिचारक श्याम सुंदर व अनेक छात्र उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्रों को ठंडा मीठा जल, फल, खीर व बिस्किट वितरित किये गए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य कमल कुमार गौड़ द्वारा  समस्त उपस्थित नागरिकों व छात्रों को योग के महत्व के बारे में बतलाया गया तथा उनके विद्यालय में उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर राधा बिहारी इंटर कॉलेज में मनाया योग दिवस

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles