33.2 C
Mathura
Wednesday, May 14, 2025

जीएल बजाज में हुई साइबर अपराध रोकथाम पर कार्यशाला

जीएल बजाज में हुई साइबर अपराध रोकथाम पर कार्यशाला

आज के समय में हर कोई इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल कर रहा है तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी सोशल मीडिया में साझा कर साइबर अपराधों को बढ़ावा दे रहा है। यदि हमें साइबर अपराध से बचना है तो अपनी पर्सनल जानकारी, बैंक डिटेल्स आदि कभी भी किसी से साझा न करें। किसी भी अनाधिकृत ऐप को इंस्टॉल न करें, साथ ही किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल करते समय सावधानी जरूर बरतें। यह बातें शुक्रवार को जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा द्वारा साइबर अपराध रोकथाम विषय पर आयोजिक कार्यशाला में साइबर सुरक्षा सलाहकार राहुल मिश्रा ने प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं को बताईं।
राहुल मिश्रा की जहां तक बात है वह उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर सुरक्षा सलाहकार होने के साथ ही इनोवेटिव आइडियाज इन्फोटेक के साइबर-सलाहकार भी हैं। आईआईटी दिल्ली से आईटी और साइबर फोरेंसिक में बी-टेक राहुल मिश्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए कई साइबर अपराध मामलों को सुलझाने के लिए भी जाना जाता है। राहुल मिश्रा साइबर सुरक्षा कार्यशालाओं में बतौर वक्ता लोगों को साइबर अपराधों से बचाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। राहुल मिश्रा ने जीएल बजाज में प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं को आगाह किया कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करें तथा मोबाइल या ई-मेल पर आए अनाधिकृत लिंक पर क्लिक न करें।
राहुल मिश्रा ने कहा कि डेटा गोपनीयता एक मानव अधिकार है। इसे बंद करें, इसकी सुरक्षा करें और हैकर्स को ब्लॉक करें तथा अपने साइबरस्पेस को सुरक्षित करें। उन्होंने कई उदाहरणों के माध्यम से प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए। राहुल मिश्रा ने कहा कि गूगल से कोई भी ग्राहक सेवा नम्बर प्राप्त न करें तथा मनी ट्रांसफर के लिए क्यूआर कोड का उपयोग करें। अपना कार्ड दर्ज करने से पहले स्लॉट (स्किमर) को बाहर निकालें। यदि स्लॉट नकली है तो वह सामने आ जाएगा।
राहुल मिश्रा इनोवाडोर इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के तकनीकी निदेशक हैं, कम्पनी सूचना सुरक्षा ऑडिट करने के लिए सीईआरटी-ईन के साथ सूचीबद्ध है और एक सूचीबद्ध परीक्षण प्रयोगशाला (एसईटीएल) भी है। यह दोनों सूचीबद्ध भारत की चार कम्पनियों में से एक हैं। राहुल मिश्रा ने सलाह दी कि अपने सोशल एकाउंट्स के पासवर्ड बदलते रहें। अपने एटीएम कार्ड का नम्बर, वैधता तिथि और कार्ड के पीछे लिखा सीवीवी नम्बर किसी को बिल्कुल न बताएं। उन्होंने कहा कि बैंक, कम्पनी या किसी भी विभाग की जानकारी लेने के लिए ऑनलाइन हेल्प लाइन नम्बर सम्बन्धित विभाग से वर्चुअल ही लें। लॉटरी, नौकरी और लोन दिलाने के झांसे में आकर ठगी से बचें और गोपनीय जानकारी किसी को शेयर न करें। अंत में संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने साइबर सुरक्षा सलाहकार राहुल मिश्रा को स्मृति चिह्न भेंटकर उनका आभार माना।

Latest Posts

संस्कृति विवि के पूर्व छात्र,आईआईटी विद्वान ने बताया सफलता के रास्ते

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ एजूकेशन ने विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और आईआईटी जोधपुर में वर्तमान एम.टेक. विद्वान हर्ष वार्ष्णेय की विशेषता वाली...

संस्कृति विवि में वक्ताओं ने बताया बौद्धिक संपदा के अधिकार का महत्व

संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में संस्कृति बौद्धिक संपदा अधिकार(आईपीआर) समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा नवाचार...

एक राष्ट्र एक चुनाव से कम खर्च और कामकाज आसान: दुर्विजय सिंह

मंगलवार को संस्कृति यूनिवर्सिटी के संतोष मैमोरियल ऑडिटोरियम में एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के अन्तर्गत प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथी...

संस्कृति विवि में जूनियर्स ने सीनियर को दी भावभीनी विदाई

Juniors gave emotional farewell to seniors in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल हाल में "अलविदा नहीं फेयरवेल पार्टी" का भव्य आयोजन किय।...

उत्तराखंड के राज्यपाल ने बैकुण्ठ धाम के किए दर्शन

The Governor of Uttarakhand visited Baikunth Dham उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। उन्होंने श्री बद्रीनाथ मन्दिर...

Related Articles