33.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

जिलाधिकारी की पहल से जनपद में बने 76 शहीद स्मारक

जिलाधिकारी की पहल से जनपद में बने 76 शहीद स्मारक

76वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 76 सौन्द्रर्यीकृत/नवनिर्मित शहीद स्मारकों का होगा लोकार्पण

विगत 06 माह से चल रहा था शहीद स्मारकों पर कार्य

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा 15 अगस्त को किया जायेगा शहीद स्मारकों का लोकार्पण

15 अगस्त पर वीर शहीदों के स्मारकों पर आयोजित किया जायेगा कार्यक्रम तथा शहीद के परिवारों को किया जायेगा सम्मानित

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने चलाई एक नई पहल। विगत 06 माह में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालयों में शहीद स्मारक बनाने के प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्ययोजना बनाते हुए जनपद में शहीद स्मारकों का सौन्दर्यीकरण कराया तथा जहां स्माकर नहीं थे वहां नये शहीद स्मारक बनाये गये। जिसकी कुल संख्या-76 है। शहीद स्मारकों के सौन्दर्यीकरण एवं नवनिर्माण हेतु जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नियमित रूप से अधिकारियों की बैठक की गई, स्मारक निर्माण को ससमय पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा जिलाधिकारी द्वारा निरंतर कार्यों की प्रगति की माॅनीटंिरंग की गई।


जिलाधिकारी पुलकित खरे के इस नवाचार से वीर शहीदों के बलिदान को याद किया जायेगा तथा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शत शत नमन किया जायेगा। शहीद स्मारक बनने से हम अपने शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि देंगे, जिससे आने वाली पीढ़ी उनके बलिदान एवं शौर्य को याद रखेगी। युवाओं में देशभक्ति जागृत होगी, युवाओं में वीरता एवं जोश बढ़ेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इन सभी 76 स्मारकों पर वीर शहीदों के परिवारों को आमंत्रित किया जायेगा, उनको सलामी दी जायेगी, सम्मानित किया जायेगा एवं शहीद स्मारक पर श्रद्धाजंलि अर्पित की जायेगी।


15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गन्ना विकास एवं चीनी मीलें मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी द्वारा सांचैली (नन्दगांव), सांसद हेमा मालिनी द्वारा मघेरा (मथुरा), विधायक बल्देव पूरन प्रकाश द्वारा भरतिया (बल्देव) विधायक मांट राजेश चैधरी द्वारा ऐदलगढ़ी (नौहझील), , जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चैधरी द्वारा गांजौली (फरह), मा0 एमएलसी ओमप्रकाश सिंह जी द्वारा शहजादपुर पौरी (फरह), जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा हकीमपुर (मथुरा) तथा मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा गढ़ी नंदा-गुडेरा (राया) में शहीद स्मारकों का उद्घाटन किया जायेगा। इसी क्रम में मा0क्षेत्र पंचायत प्रमुख द्वारा अपनी सुविधानुसार अपनी क्षेत्र पंचायत की किसी एक ग्राम पंचायत में शहीद स्मारक का उद्घाटन किया जायेगा। शेष ग्राम पंचायतों में प्रधानगण अपनी ग्राम पंचायत में शहीद स्मारकों का उद्घाटन करेंगे।


विकास खण्ड छाता में 06, नन्दगांव में 02, चैमुहां में 02, फरह में 06, बल्देव में 18, राया में 10, मांट में 05, नौहझील में 11, मथुरा में 02 तथा गोवर्धन में 14 कुल 76 शहीद स्मारकों का लोकार्पण/उद्घाटन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जितने भी शहीद परिवारों द्वारा शहीद स्मारक बनाने के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं उन सभी को बनाया गया है। उन्होंने अवगत कराया है कि यदि कोई परिवार छूट गया है और जिसने आवेदन नहीं किया है, तो वह जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में अपना प्रार्थना पत्र दे दे, जिससे आगामी 26 जनवरी 2024 तक उनके वीर शहीदों के स्मारक बनाये जा सकें और 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लोकार्पण/उद्घाटन किया जा सके।

जिलाधिकारी की पहल से जनपद में बने 76 शहीद स्मारक

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles