पति से हुई मामूली कहासुनी में पत्नी ने लगाई फांसी,मायके पक्ष ने लगाया हत्या किए जाने का आरोप
थाना खैर इलाके के गांव सुजानपुर में देर रात पति पत्नी में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। पति से हुई इसी मामूली ग्रह कलेश के चलते नवविवाहिता रश्मि ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। नवविवाहिता के द्वारा फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या किए जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा फोन कर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर फांसी के फंदे पर लटक रही महिला की लाश को ग्रामीणों की मदद से फांसी के फंदे से जमीन पर उतार कर शव का पंचायत नामा भरते हुए डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। बेटी की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दामाद और उसके परिवार के लोगों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने के चलते अपनी बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई। पुलिस ने तत्काल मायके पक्ष के लोगों की तहरीर पर आरोपी पति और परिवार के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद डर से सहमा पति और उसके परिवार के लोग घटना के बाद से ही मौके से फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।