अपने शादी को लेकर अनेको अजीबो गरीब कहानियां सुनी होंगी लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है की शादी में दूल्हा ही नहीं आया हो |दरअसल आपको बता दे की शादी सेलिब्रेट करने के लिए एक कपल ने प्रोग्राम रखा था लेकिन उस वेडिंग सेलिब्रेशन समारोह में पति ही नहीं पहुंच सका | इसके बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया |
आपको बता दे की यह पूरी घटना है ब्रिटेन की | जहाँ रहने वाली हेजल टेलर और 34 साल के करीम कोवैतली पूरे धूमधाम से अपनी शादी को सेलिब्रेट करने वाले थे | क्योंकि उन्होंने जॉर्जिया में जब शादी की थी, तब परिवार का कोई सदस्य या दोस्त मौजूद नहीं था तो इसलिए हेजल ने ब्रिटेन में सेलिब्रेशन की सारी तैयारियां कर लीं |
लेकिन बिलकुल ऐन मौके पर करीम को ब्रिटेन का वीजा नहीं मिला और वो जॉर्जिया में ही फसा रहाल गया |
दूसरी तरफ यहां सेलिब्रेशन की सारी तैयारी हो चुकी थीं और दूर-दूर से मेहमान भी आ गए थे | अब ऐसे में हेजल को करीम के बिना ही अपनी शादी का जश्न मनाने के लिए मजबूर होना पड़ा और हेजल टेलर ने अकेले ही ड्रिंक्स लेकर खूब हंगामा किया और रोईं |
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि रूस-यूक्रेन युद्द के चलते करीम कोवैतली को वीजा मिलने में देरी आई |
क्यूंकि उन्होंने मई में आवेदन किया था जो आज तक भी वेटिंग में पड़ा है और वीजा नहीं मिलने के कारण ही वो अपनी शादी के जश्न में शामिल नहीं हो पाए है |
लेकिन यहां सच्चाई यह है कि ऐसी घटना अगर किसी के साथ भी होगी तो उसको बुरा लगेगा ही क्योंकि वहां उनकी पत्नी ने लाखों रुपए लगाकर यह तैयारियां की हुई थी लेकिन जब उनका पति ही शामिल नहीं हो पाया तो कैसी पार्टी |
फिलहाल यह पूरी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं जहां इसमें कोई कह रहा है कि सारी पति की गलती है तो कोई कह रहा है कि रूस यूक्रेन युद्ध के कारण यह हुआ है |