21.9 C
Mathura
Friday, December 27, 2024

सोशल मीडिया पर हुई शादी वायरल,वेडिंग रिसेप्शन में नहीं आया दूल्हा

अपने शादी को लेकर अनेको अजीबो गरीब कहानियां सुनी होंगी लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है की शादी में दूल्हा ही नहीं आया हो |दरअसल आपको बता दे की शादी सेलिब्रेट करने के लिए एक कपल ने प्रोग्राम रखा था लेकिन उस वेडिंग सेलिब्रेशन समारोह में पति ही नहीं पहुंच सका | इसके बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया |


आपको बता दे की यह पूरी घटना है ब्रिटेन की | जहाँ रहने वाली हेजल टेलर और 34 साल के करीम कोवैतली पूरे धूमधाम से अपनी शादी को सेलिब्रेट करने वाले थे | क्योंकि उन्होंने जॉर्जिया में जब शादी की थी, तब परिवार का कोई सदस्य या दोस्त मौजूद नहीं था तो इसलिए हेजल ने ब्रिटेन में सेलिब्रेशन की सारी तैयारियां कर लीं |


लेकिन बिलकुल ऐन मौके पर करीम को ब्रिटेन का वीजा नहीं मिला और वो जॉर्जिया में ही फसा रहाल गया |


दूसरी तरफ यहां सेलिब्रेशन की सारी तैयारी हो चुकी थीं और दूर-दूर से मेहमान भी आ गए थे | अब ऐसे में हेजल को करीम के बिना ही अपनी शादी का जश्न मनाने के लिए मजबूर होना पड़ा और हेजल टेलर ने अकेले ही ड्रिंक्स लेकर खूब हंगामा किया और रोईं |
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि रूस-यूक्रेन युद्द के चलते करीम कोवैतली को वीजा मिलने में देरी आई |

क्यूंकि उन्होंने मई में आवेदन किया था जो आज तक भी वेटिंग में पड़ा है और वीजा नहीं मिलने के कारण ही वो अपनी शादी के जश्न में शामिल नहीं हो पाए है |


लेकिन यहां सच्चाई यह है कि ऐसी घटना अगर किसी के साथ भी होगी तो उसको बुरा लगेगा ही क्योंकि वहां उनकी पत्नी ने लाखों रुपए लगाकर यह तैयारियां की हुई थी लेकिन जब उनका पति ही शामिल नहीं हो पाया तो कैसी पार्टी |


फिलहाल यह पूरी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं जहां इसमें कोई कह रहा है कि सारी पति की गलती है तो कोई कह रहा है कि रूस यूक्रेन युद्ध के कारण यह हुआ है |

Latest Posts

अधिवक्ता ने राहुल गांधी को भेजा डिफमेशन का नोटिसः बूलगढी प्रकरण को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने की थी एक्स पर पोस्ट

Advocate sent defamation notice to Rahul Gandhi: Leader of Opposition had posted on X regarding Boolgarhi episode हाथरस के गांव बूलगढी के मामले में विपक्ष...

छात्र कृतार्थ की हत्या में स्कूल प्रबंधक समेत 5 लोगों को पुलिस ने दी क्लीन चिट

Police gave clean chit to 5 people including school manager in the murder of student Kritarth उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के बहुचर्चित छात्र कृतार्थ...

अनियंत्रित होकर टैंकर पलटा बड़ा हादसा होने से टला

A major accident was averted when the tanker overturned out of control. हाथरस में मथुरा रोड पर शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से बच गया।...

नरमू अधिवेशन में उत्तर रेलवे के कई मंडलों के कर्मचारी मुरादाबाद पहुंचे।

Employees of many divisions of Northern Railway reached Moradabad for the NARMU convention मुरादाबाद में कंपनी बाग स्थित रेलवे स्टेडियम में 70वें वार्षिक अधिवेशन में...

दालमील मशीन में फंसकर महिला की हुई दर्दनाक मौत

Woman dies tragically after getting trapped in Dalmeel machine छतरपुर के बिजावर थाना क्षेत्र मे एक दालमील की मशीन मे फंसकर एक महिला मजदूर की...

Related Articles