33.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

भाकियू चढूनी की चेतावनी 10 दिन में बेसहारा गौवंश, बिजली समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो महावन तहसील का किया जाएगा घेराव

भाकियू चढूनी की चेतावनी 10 दिन में बेसहारा गौवंश, बिजली समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो महावन तहसील का किया जाएगा घेराव

भाकियू चढूनी की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान की अध्यक्षता में निरीक्षण भवन पर हुई। बैठक में मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष रामफल सिंह ने कहा कि मुखमंत्री के आदेश के बाद भी जिले में आवारा गोवंश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। आवारा गौ वंश खेतों को रौंद रहे हैं और बुजुर्ग किसानों पर हमला कर रहे हैं।

प्रशासन किसानों की अनदेखी कर रहा है। कुंतभोज रावत, बिल्ला सिंह सिकरवार, राधेलाल ने कहा कि सरकार ने मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी। मुफ्त बिजली देने बाली सरकार ट्यूबेलों पर स्मार्ट मीटर लगबा रही है। विद्युत विभाग मनमानी कर रहा है। किसानों को परेशान किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में खारे पानी की गंभीर समस्या है, नहर बंबा की सिल्ट सफाई नहीं हुई है। बैठक में एसडीओ बलदेव देवेंद्र तिवारी, जेई अशोक शर्मा को बैठक में बुलाया गया , उन्हें किसानों के जबरजस्त आक्रोस का सामना करना पड़ा, दोनों अधिकारियों को किसानों ने घंटों अपने बीच बैठाए रखा।

मुखमंत्री के नाम 11 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार महावन विवेक शील को सौंपा गया, और प्रशासन को 10 दिन में आवारा गौवंश को गोशाला में भेजे जाने व बिजली समस्या का निस्तारण करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि 10 दिन में समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो तहसील कार्यालय महावन का घेराब किया जायेगा। उसके बाद भी प्रशासन नहीं जागा तो जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में संगठन विस्तार किया गया जिसमें उदयवीर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष आगरा मंडल, हीरा सिंह को मंडल उपाध्यक्ष, श्यामपाल सिंह को मंडल सलाहकार, रामकुमार को महानगर अध्यक्ष मथुरा, जयपाल सिंह को महानगर प्रभारी, पुष्पेंद्र सिंह को युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष, डा सतीश चन्द्र को महामंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओमवीर सिंह मास्टर को बलदेव ब्लॉक अध्यक्ष, प्रताप सिंह प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष राया, चरण सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष मांट, भरोशन सिंह को नगर अध्यक्ष बलदेव, कृष्ण मुरारी को ब्लॉक अध्यक्ष फरह, सतवीर सिंह को गोवर्धन, प्रेम सिंह सिकरवार तहसील अध्यक्ष महावन नियुक्ति किया गया। बैठक में कुंतभोज रावत,बिल्ला सिंह सिकरवार अमर सिंह प्रधान, डा राधे लाल, हरिपाल परिहार, मान सिंह उर्फ भुल्ली सिंह, सोनवीर सिंह तोमर, लक्ष्मण सिंह, धर्मवीर सिंह, सेनापति , प्रकाश तोमर, छत्रपाल, प्रेम शंकर, सत्य प्रकाश, संजय पराशर, ब्रजेश , विजय पाल, रमेश चंद्र उपाध्याय, मोहन सिंह प्रधान, मुनेश कुमार, रामरतन, सत्यवीर, भूरी सिंह, , मनोज कुमार, धीरी सिंह, भजन लाल, राज कपूर, कुमर सिंह, रवि मोहमद, तुलाराम, रतन सिंह, भूदर सिंह, जयवीर सिंह, गजेंद्र सिंह, हरिओम सिंह, श्यामवीर, भरत लाल, नाहर सिंह भगत, सुंदर सिंह, प्रेम सिंह, देवी सिंह, नंदो उपाध्याय, यादराम, टीटू, सत्यवीर, महावीर सिंह, हीरो काका, बिपती, छगन लाल, विजय प्रधान, रज्जन सिंह, राम बृक्षपाल, राजकुमार प्रधान, योगेंद्र सरपंच, हरवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

भाकियू चढूनी की चेतावनी 10 दिन में बेसहारा गौवंश, बिजली समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो महावन तहसील का किया जाएगा घेराव

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles