भूरी वाला आश्रम विवाद में संतों ने की स्वामी कृष्णानंद को न्याय दिलाने की मांग
मथुरा वृन्दावन अभी न्यूज़ (राहुल ठाकुर ) मोतीझील क्षेत्र स्थित भूरी वाला आश्रम पर कब्जे को लेकर संतों के दो पक्षों के मध्य हुई मारपीट का मामला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वामी दर्शनानंद एवं स्वामी कृष्णानंद पक्ष के मध्य चल रहे विवाद में अब नगर के संतजन भी स्वामी कृष्णानंद के पक्ष में आ गए हैं। इन संतों का कहना है कि आश्रम के अध्यक्ष स्वामी कृष्णानंद बहुत ही शांत स्वभाव के और गोसेवक संत हैं। ऐसे संत के साथ मारपीट करके स्वामी दर्शनानंद और उनके साथियों ने जिस तरह का व्यवहार किया है, वह गलत है। साथ ही संतों ने एकस्वर में जिला प्रशासन और पुलिस से इस मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई करने तथा स्वामी कृष्णानंद को न्याय दिलाने की मांग की है। वहीं स्वामी कृष्णानंद का कहना है कि वे आश्रम के अध्यक्ष हैं। लेकिन दूसरे पक्ष के लोग षड़यंत्र के तहत आश्रम को कब्जाना चाहते हैं। इसी के तहत उन्हें आश्रम में प्रवेश नहीं करने दिया और उनके साथ मारपीट की गई।