27.3 C
Mathura
Sunday, March 9, 2025

थाना जमुनापार पुलिस द्वारा दो चोरों को मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा मे वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी थाना जमुनापार मथुरा के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा द्वारा मु0अ0सं0 181/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना जमुनापार मथुरा मे वांछित अभियुक्तगण 1. रोहित चौधरी पुत्र सत्तो उर्फ सत्यपाल सिंह निवासी कारब पोखर के पास थाना महावन जिला मथुरा हाल निवासी जमुनाबिहार कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष 2. डब्लू उर्फ बबलू राठौर पुत्र ओमप्रकाश निवासी कृष्णधाम कालौनी, लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष को लोहवन मोडथाना जमुनापार मथुरा से दिनांक 27.06.2022 को समय 21.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य साथी 1. अनिल पुत्र पूरन चौधरी व निवासी कृष्णधाम कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा (जेल में ) 2. जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र राकेश सिंह धोबी निवासी मीरा बिहार कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा (जेल में ) के साथ मिलकर दिनांक 17.05.2022 की रात्रि में डहरुआ फाटक के पास बनी दुकान का शटर तोडकर सामान चोरी किया थी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 181/2022 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-

  1. रोहित चौधरी पुत्र सत्तो उर्फ सत्यपाल सिंह निवासी कारब पोखर के पास थाना महावन जिला मथुरा हाल निवासी जमुनाबिहार कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष
  2. डब्लू उर्फ बबलू राठौर पुत्र ओमप्रकाश निवासी कृष्णधाम कालौनी, लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष

अभियुक्त रोहित उपरोक्त से बरामद मालः-

  1. तीन अदद पैकेट देशी घी पारस कम्पनी 01 लीटर- कुल 03 लीटर
  2. 10 अदद सिगरेट कैप्सटन मार्का डिब्बी
  3. 10 अदद सिगरेट डिब्बी कैवेण्डर मार्का

अभियुक्त रोहित उपरोक्त से बरामद मालः-

  1. दो अदद पैकेट देशी घी पारस कम्पनी 01 लीटर- कुल 02 लीटर
  2. 10 अदद सिगरेट कैप्सटन मार्का डिब्बी
  3. 08 अदद सिगरेट डिब्बी कैवेण्डर मार्का

आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 181/2022 धारा 457/350/411 भादवि थाना जमुनापार मथुरा

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. प्र0नि0 महाराज सिंह भाटी थाना जमुनापार मथुरा
  2. उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह चौका प्रभारी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा
  3. है0का0 1102 योगेन्द्र कुमार थाना जमुनापार मथुरा
  4. का0 306 कप्तान सिंह थाना जमुनापार मथुरा ।

Latest Posts

ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

विकास खण्ड मोतीचक के प्रांगण में ब्लॉक प्रमुख अर्चना सिंह द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम...

पुलिस ने बरामद किया 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस

बरेली पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से एक बार फिर सामने आई जब थाना फरीदपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार...

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

बरेली अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थाना आँवला क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया...

संस्कृति विवि की एनएसएस इकाई ने अजीजपुर गांव में की सात दिन सेवा

NSS unit of Sanskriti University served for seven days in Azizpur village राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत संस्कृति विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने गांव...

संस्कृति स्पोर्ट्स फिएस्टा में विंद्याचल हाउस ने जीती ओवरआल चैंपियनशिप

Vindhyachal House won the overall championship in Sanskriti Sports Fiesta संस्कृति विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय ‘संस्कृति स्पोर्ट्स फिएस्टा 2025’ में विंध्याचल हाउस ने 22...

Related Articles