फूल बंगले में विराजे गोपाल जी
मथुरा के छत्ता बाजार स्थित गोपाल मंदिर में जहां आज भव्य फूल बंगला बनाया गया जिसके बारे में बताया गया की श्री विष्णु मतानुयाई गोपाल पीठ पर आज के ही दिन गुरु श्री विट्ठलेश जी महाराज गुरु गद्दी पर विराजमान हुए थे जिनकी स्मृति में यह भव्य फूल बंगला बनाया गया है गद्दी पर विराजमान गुरुदेव श्री डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल जी महाराज ने बताया कि किसी संत महंत का गद्दी पर विराजमान होना उसका दूसरा जन्म माना जाता है और आज के ही दिन श्री विट्ठलेश जी महाराज इस अति प्राचीन चतुर्वेदी समाज की गुरु गद्दी पर विराजमान हुए थे जिनके जन्मदिन के समान मनाए जाने वाले आज के दिवस पर भव्य फूल बंगले का आयोजन किया गया है …..