ग्राम प्रधान के चचेरे भाई की ट्रक टक्कर से मौत
बीती रात रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सुल्तानपुर निवासी राजू नौकरी कर अपने गांव लौट रहा था जैसे ही बाइक सवार युवक रिफाइनरी गेट नंबर 9 के समीप पहुंचा ही था तभी एक ट्रक ने बाइक समेत उसे रोद दिया इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से स्वर्ण जयंती हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन यहां से स्वर्ण जयंती हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया यहां जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने युवक को म्रत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम गृह पहुंचे मृतक के चचेरे भाई घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राजू के परिवार की माली स्थिति ठीक नहीं है और हाल ही में उसके पिता का देहांत हुआ है पूरे घर की जिम्मेदारी उसी पर थी और ऐसे में राजू की मृत्यु हो जाने से परिवार पर एक दुख का पहाड़ टूटा है इसीलिए उन्होंने सरकार से परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है ।