अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर का जोरदार प्रदर्शन, हापुड़ पुलिस की कड़े शब्दों में की निंदा
अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर की ओर से हापुड़ के अधिवक्ताओं के साथ हुई अमानवीय घटना का जोरदार प्रदर्शन कर विरोध किया, अध्यक्ष नरपाल आर्य की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से सभी अधिवक्ताओ ने निर्णय लिया कि आज को सभी अधिवक्ता गण सभी प्रकार के न्यायिक ओर रजिस्ट्री कार्य से विरत रहकर शांति पूर्ण तरीके से उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और मुख्य बाजार से होते हुए राजमार्ग से निकल कर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरपाल आर्य ने कहा कि अधिवक्ताओ के साथ किसी भी तरीके का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनुभव चौधरी ने कहा कि हापुड़ पुलिस की कायराना हरकत हैं कि जिन्होंने महिला अधिवक्ताओ को टारगेट कर मारपीट की है जिनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए, धरना प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया