26 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

वन महोत्सव राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया

वन महोत्सव राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया

डीग शहर के स्थानीय राजकीय महाविद्यालय डीग में वन विभाग के सौजन्य से 74 वां जिला स्तरीय वन महोत्सव विशेष अधिकार शरद मेहरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।इस दौरान कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए वृक्ष संरक्षण के महत्व पर जानकारी देते हुए वृक्षारोपण किया और वृक्ष की देखभाल करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए विशेष अधिकारी शरद मेहरा ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और हमें ऐसा करने के लिए आसपास के लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए।
उन्होनें कहा कि वृक्षारोपण मानव जाति को कई लाभ प्रदान करता है। और हम सभी इस बारे में अच्छी तरह जानते हैं। हम यह भी जानते हैं कि हम में से प्रत्येक के द्वारा किए गए छोटे-छोटे प्रयास पृथ्वी पर समग्र पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा अंतर उत्पन्न कर सकते हैं।


विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए एडिशनल एसपी गुमाना राम ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं।


इस अवसर पर विकास अधिकारी सुगड सिंह,वन विभाग भरतपुर के डीसी एफ रवि मीणा,पालिकाध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया ने भी अपने अपने विचार रखे।अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी राहुल फौजदार,ईशा शर्मा मौजूद थे

वन महोत्सव राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles