निजी कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दी वर वधू को शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत शिवालिक नगर के पूर्व पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के निवास पर पहुंचे और राजीव शर्मा की पुत्री भव्या के विवाह के मांगलिक अवसर पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वर वधु पर पुष्प वर्षा कर आर्शीवाद दिया और उपहार भेंटकर नव युगल को सुखमय जीवन और उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व भेल हेलीपैड पहुंचने पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल ने पुष्प गुच्छ भेट कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इस दौरान श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने मुख्यमंत्री को फरसा भेंट किया