200 बड़े बकाएदारों को निगम का नोटिस
मथुरा नगर निगम के कर विभाग ने बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। निगम ने शहर के 200 बड़े बकाएदारों को नोटिस जारी किया है। इस पर भी यदि भवन स्वामियों ने 15 दिन के अंदर गृहकर जमा नहीं किया तो उनके विरुद्ध निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम के कर विभाग ने पिछले 15 दिनों में बड़े बकाएदारों से 31 लाख रुपये गृहकर वसूल किया है। निगम के कर निरीक्षकों द्वारा लगातार गृहकर के बकाएदारों से संपर्क कर उनसे निर्धारित समय पर भुगतान करने को कहा जा रहा है। इसके बावजूद गृहकर जमा न करने पर निगम ने 200 बड़े बकाएदारों की सूची तैयार कर उन्हें नोटिस दिया है।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि डिमांड नोटिस की अवधि पूर्ण होने के बाद भी जिन बकाएदारों द्वारा अपने गृहकर का भुगतान नहीं किया उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जाएगी।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि नोटिस जारी होते ही अब तक 20 से 25 लोग अपना टैक्स जमा भी कर चुके हैं
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-26-at-13.26.21_fbbf02cc-1024x538.jpg)