यूपीसीड़ा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने किया औद्योगिक क्षेत्र साइट बी का भ्रमण
आज औद्यौगिक क्षेत्र साइट बी मथुरा में मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा श्रीमान मयूर माहेश्वरी जी द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया साथ में उद्योग उपायुक्त, प्रधान महाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक सिविल, क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा, सहायक प्रबंधक विघुत गाज़ियाबाद, एवं रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ सार्थक चर्चा हुयी, इस बैठक में संरक्षक श्रीमान राजेश गोयल, अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, सभी एसोसिएशन के पदाधिकारी, तन्मय सिंघल, प्रदुमन सिंघल, दिलीप शुक्ला, विनय गोयल, प्रदीप पमनानी, भूषण पमनानी, प्रवेश सिंह, एवं हरिओम त्यागी इत्यादि उपस्थित रहें।