एस एस पी फिरोजाबाद के निर्देशन में महिला थानाध्यक्ष प्रियंका श्रीवास्तव ने चलाया चेकिंग अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा बिना हेलमेट बिना लाइसेंस नो पार्किंग के अभियान के क्रम में शनिवार को महिला थाना अध्यक्ष फिरोजाबाद प्रियंका श्रीवास्तव के निर्देशन में टूंडला चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कई मोटरसाइकिल वालों को रोककर हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया और महिलाओं को हेलमेट लगाने के लिए कहा व महिलाओं को जागरूक किया। सुभाष चौराहे पर खड़े यात्रियों को भी जागरूक किया और समझाया की मोबाइल हाथ में पकड़ कर वाहन न चलाए । महिला थानाध्यक्ष फिरोजाबाद के साथ चेकिंग व जागरूकता अभियान में टूंडला थाने से महिला चौकी प्रभारी अलवीना पठान व महिला पुलिस फोर्स साथ में मौजूद रही।