लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में रविवार को “Good Morning Lakhimpur Kheri Police” मुहीम जनपद खीरी में लागू की गई। इस दौरान एसपी द्वारा, “गुड मॉर्निंग लखीमपुर खीरी पुलिस” दस्ते को पुलिस चौकी संकटा देवी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मुहिम के अन्तर्गत “Good Morning पुलिस टीम” सुबह के समय पार्कों, सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, कोचिंग सेण्टर, ट्यूशन को जाते हुये बच्चों, विद्यार्थियों एवं गाँव में जाकर लोगों से विशेष कर बुजुर्गों, महिलाओं आदि से संवाद कर “Good Morning” कहकर अभिवादन करेंगे एवं उनसे हाल-चाल लेंगे व उनकी समस्याओं की जानकारी करेंगे।
इस मुहीम को लागू करने का उद्देश्य आम जन मानस में सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों एवं स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ होने वाले अपराध की रोकथाम करना एवं भय रहित सुरक्षित वातावरण बनाये रखना है।