दो गज की दूरी मास्क है जरूरी- सीएमओ
जनपद में कोरोना संक्रमण दस्तक दे चुका है। ऐसे में अब फिर से ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट की नीति अपनायी जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने आमजन से दो गज की दूरी का पालन करने व मास्क पहनने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ट्रेस टेस्ट ट्रीट नीति को अपनाने के निर्देश दे दिए हैं। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए निगरानी समितियों को पुनः सक्रिय करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जनपदवासियों से अपील है कि मास्क पहने, कोविड प्रोटोकाल का पालन करें और भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे ।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मुनीश पौरुष ने बताया कि सभी लोग कोविड संक्रमण के दृष्टिगत मास्क पहनें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं। हैन्ड सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखते ही सैम्पलिंग करायें। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि जनपद में जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड सैम्पलिंग की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जनपद में 13 मार्च तक 7 एक्टिव मरीजों हैं सभी का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है।
एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. हिमांशु मिश्रा ने बताया कि कोविड के संभावित रोगियों की सैम्पलिंग बढ़ाने एवं कोविड संक्रमितों के उपचार के लिये आरआरटी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।
निगरानी समितियों को किया जाए सक्रिय
कंट्रोल रूम प्रभारी डा भूदेव सिंह ने बताया कि पूर्व में गठित कोविड निगरानी समितियों को सक्रिय करने के लिये तथा कोविड निगरानी समिति की बैठक कर कोविड संबंधी पूर्व तैयारी करने के भी निर्देश दिये गये हैं।
कोविड से बचाव के लिए इन नियमों का करे पालन
· मास्क पहनें।
· भीड़-भाड़ में जाने पर दो गज की दूरी का पालन करें।
· हाथों को साबुन-पानी या सेनेटाइजर से साफ करते रहें।
· कोविड के लक्षण होने पर अपनी जांच कराएं।
कोविड के लक्षण
· बुखार आना।
· गले में जलन या खराश होना।
· खांसी होना।
· सांस लेने में तकलीफ होना।
· नाक बहना।
