दो केंद्रीय मंत्री शाजापुर में
भाजपा की निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा में 14 सितंबर को केंद्रीय नागरिक उन्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं 15 सितम्बर को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव शामिल होंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाजापुर जिले में भारतीय जनता पार्टी की निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा 14 सितंबर को शाजापुर पहुंच रही है। पहले दिन 14 सितम्बर को इस यात्रा में केंद्रीय उन्नयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे, श्री सिंधिया मोहन बड़ोदिया एवं शाजापुर में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे एवं शाजापुर विधानसभा में निकलने वाली इस पूरी यात्रा में शामिल रहेंगे। यात्रा के दूसरे दिन 15 सितंबर को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव शामिल होंगे। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री श्री वैष्णव विमान द्वारा सुबह 10 बजे शाजापुर आएंगे, इसके बाद वह बेरछा मंडल में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होकर रथ सभा के माध्यम से संबोधित करेंगे एवं बेरछा के बाद वे शुजालपुर विधानसभा एवं कालापीपल विधानसभा में यात्रा के साथ रहकर आयोजित विभिन्न रथ सभा एवं बड़ी सभा सम्मिलित होकर संबोधित करेंगे एवं रात्रि को भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
