सहेली संस्था के बीस दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन
सहेली वेलफेयर सोसाइटी की ओर चल रहे बीस दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह का आयोजन प्रताप नगर स्थित बुर्जी वाला मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, इंदु सक्सेना और संस्थापिका मीनाक्षी खंडेलवाल ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया।
संस्थापिका मीनाक्षी खंडेलवाल ने बताया कि समर कैम्प के माध्यम से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा निखारने में आसानी रहती है। सहेली वेलफेयर सोसाइटी का उद्देश्य बच्चो का सर्वांगीं विकास करना है। इसमें करीब 50 बच्चो ने पेंटिंग, डांसिंग, गायन, योगा इत्यादि के गुर सीखे। विभिन्न प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।
अध्यक्ष रानी जैन ने बताया कि जरूरतमंद बच्चे जो पैसो के आभाव में समर कैंप में भाग नहीं ले पाते है उनके लिए संस्था ने प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया | बच्चो ने समापन पर हस्त निर्मित सामान की प्रदर्शनी लगाई | इस दौरान बच्चो ने भी पिछले बीस दिनों में नृत्य और कराटे की कला में जो भी सीखा उसका श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अतिथियों का दिल जीत लिया |
कार्यक्रम का संचालन रजनी रावत ने किया | धन्यवाद सचिव भावना जैन ने दिया | इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सारिका अग्रवाल, वंदना सिंघल, स्वर्णा रावत, प्रीति शर्मा, श्वेता अग्रवाल, कविता अग्रवाल, प्रवीणा शर्मा, शैलजा गुप्ता, प्रीति शर्मा , आरती कुलश्रेष्ठ, ममता पाराशर, आरती शिवहरे, मोनिका खंडेलवाल, विनीता खंडेलवाल, काजल, ललिता, शशि, रिम्मी, दक्षिण, नमिता आदि मौजूद रही |
