बद्रीनाथ धाम मंदिर पर तुलसी पूजन के साथ मना तुलसी दिवस
आज 25 दिसंबर को देश में एक ओर क्रिसमस की धूम मची हुई है तो वहीं ब्रज मंडल में तुलसी पूजन के रूप में इस दिवस को मनाया जा रहा है जिसमें पूरे ब्रज के विभिन्न मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग तुलसी पूजन कर रहे हैं और इसी क्रम में मथुरा के भूतेश्वर महादेव मंदिर के सामने बने प्राचीन बद्रीनाथ धाम मंदिर पर बड़ी संख्या में भगवद भक्तों ने तुलसी पूजन कर लोगों को अपने धर्म और संस्कारों से जुड़े रहने का संदेश दिया जिसके बारे में अपने परिवार के साथ तुलसी पूजन करने आई एक छोटी बालिका ने बताया कि उसे अपने परिवार के साथ तुलसी पूजन कर के बहुत अच्छा लगा और वह अपने हमउम्र बच्चों को भी सन्देश देना चाहती है कि वह भी अपने संस्कारों से जुड़े रहकर तुलसी दिवस मनाएं।