14.1 C
Mathura
Sunday, December 29, 2024

ट्रिपल इंजन की सरकार कर रही है धर्मनगरी चित्रकूट का विकास: केशव मौर्य

ट्रिपल इंजन की सरकार कर रही है धर्मनगरी चित्रकूट का विकास: केशव मौर्य

चित्रकूट अभी न्यूज़ (पुष्पराज कश्यप) भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की जयंती के अवसर पर चित्रकूट में चार दिवसीय ग्रामोदय मेला व शरदोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसके समापन में आज शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जहां पंडित दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित ग्रामोदय मेला शरदोत्सव कार्यक्रम में समापन के दिन डिप्टी सीएम ने नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि नानाजी देशमुख के जयंती एवं शरदोत्सव के कार्यक्रम में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यहां आने से आशीर्वाद ऐसे आदर्श रूप से प्राप्त हो जाता है जिसे ना व्यक्त किया जा सकता है ना जिसे देखा जा सकता है केवल अनुभव जरूर किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित होने के कारण से उत्तर प्रदेश- मध्य प्रदेश का विकास का संगम स्थल है ग्रामोदय का संगम स्थल है अंतोदय का संगम स्थल है और केंद्र में माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी वाली सरकार के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों कि सरकारे डबल इंजन क्या कहा जाए बल्कि ट्रिपल इंजन के साथ यहां आगे बढ़ रही है और हम लोग आने वाले समय में और भी अच्छा करने का प्रयास करेंगे नानाजी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के स्मरण मात्र से एक अलग प्रकार की प्रेरणा प्राप्त होती है जिसे यहां से मैं लेकर जा रहा हूं ।
वही मुलायम सिंह जी के निधन पर उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति की क्षति है प्रदेश स्तर पर राजनीति की क्षति है और इस पर पूरा देश शोकाकुल है प्रदेश शोकाकुल है हम सब लोग गए थे और अपनी तरफ से श्रद्धांजलि भी अर्पित की है और अंतिम विदाई भी दी है परिजनों और संबंधितों को सांत्वना भी दी है ।

ट्रिपल इंजन की सरकार कर रही है धर्मनगरी चित्रकूट का विकास: केशव मौर्य
ट्रिपल इंजन की सरकार कर रही है धर्मनगरी चित्रकूट का विकास: केशव मौर्य

Latest Posts

आर पी एफ ने चलाया अवैध वेंडरिंग पकड़ने का अभियान

RPF launched a campaign to catch illegal vending मथुरा के रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्रियों का प्रतिदिन आना जाना रहता है...

मजदूरों को कंपनी नहीं दे रही मेहनताना ,तो उपजिला अधिकारी से हुईं शिकायत

Company not paying wages to workers, complaint lodged with Upazila officer कोसीकला कोटवन स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी मजदूरों को मेहनताना भुगतान देने के...

ठंड में बढ़ रही है जिला अस्पताल में रोगियों की संख्या

The number of patients in the district hospital is increasing in winter. मथुरा महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में ठंड से सांस...

सिद्धि विनायक महाविद्यालय पर सरकारी भूमि पर कब्जे का आरोप

Siddhi Vinayak College accused of occupying government land मथुरा गोवर्धन मार्ग स्थित सिद्ध विनायक महाविद्यालय के संचालक पर महाविद्यालय निर्माण में सरकारी भूमि पर...

Related Articles