भारत छोड़ो आंदोलन की 81वी वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया
भारत छोड़ो आंदोलन की 81वी वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की 81वी वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी व अमर शहीदों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गोडोता रोड स्थित अशोका गार्डन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मौजूद थे जबकि अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य देवेश कुमार ने की। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
होडल अशोका गार्डन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि आज हम जो खुले में सांस ले रहे हैं वह उन शहीदों की देन है जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन चलाकर अंग्रेजों को भारत से खदेड़ा था इसके अलावा हमें आजादी दिलाने में बहुत से नौजवानों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। आज हम उन शहीदों को नमन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं।
उन्होंने कहा कि एक और तो बीजेपी सरकार बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है वहीं दूसरी ओर मणिपुर में बेटियों पर पूरी तरह से कहर बरपाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हमेशा जातिवाद की राजनीति की है। हाल ही में नूह मेवात में हुए दंगा में सरकार की पूरी तरह से सफलता सामने आ गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कहते हैं हम सभी को सुरक्षा नहीं दे सकते जबकि पूरे प्रदेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है। हर मुख्यमंत्री को अपने प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना सबसे पहली प्राथमिकता है। किसी भी मुख्यमंत्री का यह कहना कि में जनता को सुरक्षा नहीं दे सकता वह सबसे शर्मनाक बयान है।
उन्होंने कहा कि सीआईडी ने नूह में हिंसा भड़कने से पहले ही सरकार को आगा कर दिया था फिर भी सरकार इस हिंसा को बढ़ने से नहीं रोक सकी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज का मानसिक संतुलन खराब हो गया है तभी तो नूह हिंसा पर बार-बार अपने ही बयानों को बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बीजेपी नेता नूह में भड़की हिंसा को दूसरे की बताकर अपना पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। बीजेपी सरकार की दोगली राजनीति को जनता भली-भांति समझ चुकी है और आने वाले समय में हरियाणा प्रदेश से जनता बीजेपी सरकार को पूरी तरह से उखाड़ फेंकेगी।