भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली
अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के सुक्खी मोहल्ले में ससुराली जानों द्वारा एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को फंदे पर लटकाकर घर से भाग गए।माता-पिता की मौत के बाद रिंकू ने अपनी बहन शिवानी उर्फ सूरजमुखी की शादी नौहझील निवासी सत्येंद्र के साथ 12 मई 2023 को की थी सत्येंद्र का परिवार लगातार शिवानी को प्रताड़ित करते थे कारोबार के लिए 5 लाख रुपये की मांग करने लगे।पोस्टमार्टम गृह पर रोते बिलखते भाई ने बताया कि शिवानी ने घटना से कुछ समय पहले फोन पर कहा कि भैया यह मुझे गला दबाकर मार रहे हैं। तुम बचा लो। इसी बीच फोन कट गया इसके बाद जेठानी ने फोन पर बताया कि सूरजमुखी की दशा गंभीर है और वह मथुरा के प्राइवेट हास्पिटल में वेंटीलेटर पर है। कुछ ही देर बाद जब मायके के लोग ससुराल पहुंचे तो सूरजमुखी का शव कमरे में पड़ा था