असालतपुरा के अल कुरैश जूनियर हाई स्कूल में पूर्वजों की याद में निकाली तिरंगा यात्रा।
मुरादाबाद में शुक्रवार को प्रिंस रोड स्थित असालतपुरा के अल कुरैश जूनियर हाई स्कूल में पूर्वजों की याद व बलिदानियों की याद में “मेरी माटी मेरा देश”के उपलक्ष में स्कूल द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद रिजवान कुरैशी ने बताया कि पिता हाफिज अब्दुल कयूम एक स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने इस मुल्क की आजादी में पूरा हिस्सा लिया था और मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, गांधीजी जैसे और मोहम्मद हुसैन आदि ने बलिदानीयों के साथ मिलकर इस मुल्क की आजादी के अंदर पूरा अपना योगदान दिया व कुर्बानियां पेश की। इस उपलक्ष में अल कुरेश जूनियर हाई स्कूल द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई और उन्होंने बच्चों के परिजनों को यह संदेश भी दिया कि जो बच्चों के परिजन किसी भी हालत में बच्चों को शिक्षित नहीं कर पा रहे हैं, तो घबराने की कोई बात नहीं है। स्कूल की कमेटी द्वारा हर बच्चे को शिक्षा दी जाएगी। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश हैं, हर घर शिक्षा हर बच्चे को शिक्षा, इस मिशन को लेकर कमेटी तैयार है। इस दौरान अल कुरैश स्कूल के सदर गुफरान, सदर मोहम्मद जावेद, सदर गुड्डू, हाजी रिजवान उर्फ राजू, प्रबंधक मोहम्मद रिजवान, जुबेर आदि कमेटी के लोग उपस्थित रहे।