ऑनलाइन परीक्षा में सेंध लगाने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
अभी न्यूज़ अलीगढ़ (शब्बन सलमानी) सरकारी संस्थानों में भर्तियों के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षाओं में सेंधमारी करने और नकल कराने वाले गैंग के तीन सदस्यों को अलीगढ़ में गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी इगलास थाना क्षेत्र के एक ढ़ाबे पर परीक्षार्थियों के साथ मिलकर रुपए के लेनदेन की बात कर रहे थे. जिनको स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को इगलास थाना इलाके के गोरई बेसवां रोड स्थित एक भट्ठे के पास से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके गैंग के लोग परीक्षा के दौरान कंप्यूटर को हैक कर लेते हैं और विद्यार्थी के स्थान पर खुद परीक्षा देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने गैंग के अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.वहीं इस मामले मेंएसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि पकड़ा गया एक आरोपी अलीगढ़ का है, जबकि दो मथुरा के माट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसमें टप्पल के गांव बलवापुर निवासी धर्मेंद्र शर्मा पुत्र भगवान स्वरूप शर्मा, मथुरा के नगला खैमा निवासी अमित शर्मा उर्फ योगेश शर्मा पुत्र हाकिम सिंह और लक्ष्मीनगर जावरा के जुगेंद्र सिंह पुत्र कन्हैया लाल टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन मोबाइल, ऑनलाइन परीक्षा के 22 प्रवेश पत्र और दो प्रश्न शीट मिली है. अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
