33.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

कार्यकर्ता महाकुंभ में शाजापुर जिले से पहुंचेंगे हजारों कार्यकर्ता

कार्यकर्ता महाकुंभ में शाजापुर जिले से पहुंचेंगे हजारों कार्यकर्ता

भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियों को लेकर भाजपा की जिला बैठक आयोजित
शाजापुर। 25 सितम्बर को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ को सफल बनाने के लिए शाजापुर जिले में तैयारिया शुरू हो गई है। इस महाकुंभ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन करने आ रहे है। शाजापुर जिले से भी अपेक्षित श्रेणी के हजारों कार्यकर्ता इस महाकुंभ में पहुंचेंगे, इसके लिए सभी प्रमुख कार्यकर्ता तैयारियों में लग जाए।
यह बात उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष एवं शाजापुर जिले के संगठन प्रभारी जगदीश अग्रवाल ने जिला कार्यालय पर आयोजित जिला बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिशन 2023 और 2024 के महासमर के लिए अपनी कमर कसकर तैयार रहे। प्रत्येक बूथ पर कमल का फूल खिले, इसी मनोभाव को ध्यान में रखकर हमें कार्य करना है। यह चुनाव देश की दिशा और दशा को आगे बढाने के लिए है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ से चुनाव का शंखनाद करेंगे। इसलिए प्रत्येक विधानसभा से अपेक्षित कार्यकर्ता इस महाकुंभ में शामिल हो इसकी चिंता करनी है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक ने 25 सितंबर को भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए विधानसभा स्तर पर की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में देश के यशस्वी और विश्व में भारत का मान सम्मान बढाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मार्गदर्शन हम सभी को मिलेगा। हाल ही में संपन्न हुए जी-20 सम्मेलन की सफलता और नवीन संसद में महिला आरक्षण बिल लाए जाने पर उनका नागरिक अभिनंदन और सम्मान होगा। इस हेतु पूरे प्रदेश के साथ ही शाजापुर जिले के प्रत्येक बूथ, केन्द्र से बूथ समितियां भी इस महाकुंभ में अपनी सहभागिता दर्ज कराने पहुंचे, ऐसी व्यवस्था हो। बूथ समिति में शामिल हर कार्यकर्ता की भागीदारी भी हो, ऐसे प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का महाकुंभ होगा इसलिए कार्यकर्ताओं के पंजीयन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। प्रत्येक बूथ तक पूर्व तैयारियां हो इसके लिए सभी मंडलों एवं शक्ति केन्द्रों पर बैठकें आयोजित करें। बैठक में कालापीपल विधानसभा संयोजक अशोक कवीश्वर ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंबाराम कराड़ा, शाजापुर विधानसभा विस्तारक गौरव तोमर, भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत गरुड़, शाजापुर विधानसभा संयोजक प्रदीप चंद्रवशी मंचासीन थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री संतोष बराड़ा ने किया तथा आभार भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने माना। इस अवसर पर जिले के पदाधिकारी, मंडल प्रभारी एवं मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

कार्यकर्ता महाकुंभ में शाजापुर जिले से पहुंचेंगे हजारों कार्यकर्ता

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles