देश के कश्मीर क्षेत्र के सोपोर की एक दस वर्षीय लड़की ने हाल ही में अपने आकर्षक सोशल मीडिया वीडियो से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है |आपको बता दे की कश्मीर घाटी की सबसे कम उम्र की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में पहचानी जाने वाली अक्सा मसरत ने रोजाना अपने दिलकश वीडियो शेयर कर लोगों को चकित कर दिया है |
क्युकि अक्सा शाह रसूल मेमोरियल वेल्किन सोपोर की छात्रा है और वह सोशल मीडिया यूजर्स के साथ घाटी के नजारों से लेकर सामाजिक चिंताओं तक के वीडियो शेयर करती रहती हैं |उनके बोलने के अंदाज और अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाने का लहजा काफी मजबूत है जो सभी को सुनने पर मजबूर कर देता है |
सूत्रों के अनुसार मसरत महज छह साल की थीं तो जब उन्होंने अपना पहला वीडियो बनाया था और अक्सा का यह पहला वीडियो ‘चिल्लई कल्लन’ से रिलेटेड था जो कि कश्मीर में तकरीबन 40 दिनों तक चलने वाला सबसे ज्यादा सर्दी का समय था |
इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो “व्हाट्स अक़्सा सेस ” नाम से अपलोड की थी जो उनके टैलेंट और आवाज ने पीढ़ियों के बीच की खाई को कम करने में कामयाबी हासिल की है |
इन्होंने अपनी वीडियो के बारे में बात करते हुए बताया कि वो अपने कंटेंट के जरिये पॉजिटिव नजरिया फैलाना चाहती है ताकि उनकी उम्र के सभी बच्चे भी इसका आनंद उठा सकें |
इसके अलावा आपको बता दें कि अक्सा ने अब तक 50 वीडियो बनाए हैं और इस जर्नी के दौरान उन्हें दर्शकों का खूब समर्थन और प्यार मिला है | अक्सा हर-दिन वीडियो बनाने के अलावा सोशल मीडिया पर अन्य सामाजिक मुद्दें भी लोगों के सामने लाती रहती हैं और इससे पहले उन्होंने खेती और कटाई की प्रक्रिया को दर्शाते हुए वीडियो भी शेयर किए थे |
एक बच्ची के तौर पर उनका इनफ्लुएंसिंग काम लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है और इसी के जरिए आज वह सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल है और पूरे देश की ही नहीं पूरे विश्व की जनता उन्हें जान गई है |