शिवपुरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह, योगाभ्यास का क्रम जारी
शिवपुरी जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर विभिन्न स्थानों पर योग अभ्यास चल रहे हैं। इनमें आम लोगों के अलावा बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। शिवपुरी के मंगलम योग केंद्र पर यहां पर इस समय योगाभ्यास कराया जा रहा है। इस योग केंद्र पर बच्चों व युवाओं में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर उत्साह है। मंगलम योग केंद्र पर आने वाले बच्चों का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को बढ़ावा देने पहल को और आगे बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयार हैं। बच्चों ने बताया कि 21 जून को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। प्रतिदिन योगाभ्यास किया जा रहा है। वैसे शिवपुरी जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर इस समय विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया जा रहा है। मंगलम केंद्र पर आने वाले केंद्र पर आने वाले बच्चों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर वह प्रतिदिन अभ्यास कर रहे हैं और सभी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह भी योग करें।
