पुत्र ने माता -पिता की खुशी के लिए कुछ अलग ही कर दिया 50 वी शादी की बर्ष गाँठ को अनूठे अंदाज में मनाया
मऊरानीपुर नगर के ब्यापारी राजेन्द्र बिलैया की शादी को 50 वर्ष पुर्ण हो चुके जिसको उनके पुत्र आशीष ,मनीष बिलैया ने एक विवाह घर मे 6 कन्याओ की शादी कर उन्हें दहेज दिया जिसमें टीबी फ्रिज कूलर पंखा पलँग सोफा ग्रहस्ती का सम्पूर्ण सामान दिया इसके साथ कन्या के लिए मंगल सूत्र पायल,अंगूठी,बिछिया सहित अन्य उपहार भेट किये यह शादी समारोह पहली बार किया गया जो नगर में एक मिशाल कायम की पिता की शादी की वर्ष गाँठ पर कन्याओ की शादी कर लगभग दो हजार ब्यक्तियों के भोजन ब्यबस्था की गई जिन परिवारों की कन्याओ की शादी कर उनका खर्च बचाया उसको लेकर बर बधू के दोनों पक्षों ने आशीर्वाद दिया तथा बिलैय्या परिवार की सराहना की