ग्रामीणों को बताई सहकारिता विभाग की योजनाएं
सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी ने रविवार को किसानों से संपर्क कर उन्हें सहकारी बैंक की योजनाओं के बारे में बताया। प्रदीप भाटी लगातार ही किसानों को सहकारी बैंक की योजनाओं को दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं। प्रदीप भाटी के जिला सहकारी बैंक का चेयरमेन नियुक्त होने के बाद से ही वह लगातार किसानों से सतत संपर्क बनाए हुए हैं। रविवार को उन्होंने फतेहाबाद विधानसभा के ग्राम बड़ोदरा कला में आयोजित जनसंपर्क एवं चौपाल के माध्यम से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी ने सहकारिता विभाग के उद्देश्य एवं जन सुविधाएं के बारे में विस्तार से चर्चा की। सभी ग्राम वासियों में उत्साह का माहौल था। इस दौरान चेयरमैन का स्वागत एवं सत्कार किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे विजेंद्र सिंह प्रधान रविंद्र सिंह डॉक्टर रोहन सिंह सेलू जादौन तुक मान सिंह सरपंच रंजीत सिंह लाल सिंह बनवारी लाल एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित है
