दूल्हे ने दी जागरूकता की मिसाल, बारात से पहले पहुंचा पोलिंग बूथ
बड़ामलहरा।नगर में वार्ड नंबर 15 निवासी प्रदीप अहिरवार की 26 अप्रैल को शादी है लेकिन प्रदीप अहिरवार शादी की तैयारी के बीच मतदान को लेकर कितने जागरूक हैं यह आप तस्वीरों में दिख सकते हैं जब प्रदीप अहिरवार की बारात निकलने लगी तो प्रदीप अहिरवार ने शादी छोड़कर पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया और अपने जागरूक होने की मिसाल दी जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि देश हित में और संविधान बचाने के लिए मतदान आवश्यक है सभी लोग मतदान करें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें !