किसान खेतों में राधा रानी की तस्वीर लेकर बैठ गया और इंद्र देवता को मनाने की कोशिश करने लगा
मथुरा में 3 दिन पूर्व हुई बारिश ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को पूरी तरह चौपट कर दिया है मथुरा में अचानक मौसम की मार से किसानों की 40 से 50 प्रतिशत फसल नष्ट हो गई है यह तस्वीर है मथुरा के छाता इलाके की जहां मौसम की मार से अपनी फसलों को नष्ट होते देख किसान खेतों में राधा रानी की तस्वीर लेकर बैठ गया और इंद्र देवता को मनाने की कोशिश करने लगा वही चौमुहा के सेंधवा गांव में एक किसान गेहूं की फसल नष्ट होते देख सदमे में उसकी मौत हो गई बताया जाता है कि पप्पू नामक किसान पर 4 बीघा गेहूं की फसल नष्ट हो जाने से उसे सहन नहीं कर सका और उसकी उपचार के दौरान ले जाते हुए मौत हो गई किसान पूरी तरह से ओलावृष्टि का बारिश में फसलें नष्ट हो जाने से तबाही के कगार पर पहुंच गया है शासन के निर्देश पर नष्ट हुई फसलों का आंकलन किया जा रहा है लेकिन किसान पूरी तरह बर्बाद हो गया है