जिलाधिकारी ने होमगार्ड्स कार्यालय के लिए नि:शुल्क आवंटित की 0.606 हेक्टेयर भूमि।
जिला कमांडेंट होमगार्ड्स डॉ० शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा नए होमगार्ड्स कार्यालय निर्माण हेतु भूमि का आवंटन कर दिया गया है। अभी तक होमगार्ड्स कार्यालय मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के भवन में संचालित था। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के भवन की हालत जीर्ण शीर्ण होने के कारण नए भवन में कार्यालय को स्थानांतरित करने की आवश्यकता थी, जिसके लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड्स डॉ० शैलेंद्र प्रताप सिंह निरंतर प्रयासरत थे।
जिलाधिकारी महोदय ने होमगार्ड्स कार्यालय के लिए मथुरा-गोवर्धन मार्ग स्थित ग्राम जचौंदा में 0.606 हेक्टेयर भूमि नि:शुल्क आवंटित की। भूमि आवंटन से होमगार्ड विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ी। शीघ्र भूमि का शिलान्यास माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा। नए भवन को आधुनिक बनाया जायेगा तथा होमगार्ड्स विभाग की जरूरतों के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा
।
जिला कमांडेंट होमगार्ड्स ने बताया है कि कार्यालय हेतु आवंटित भूमि मथुरा-गोवर्धन फोरलेन मार्ग से लगभग 300 मीटर अंदर स्थित है। इस जमीन पर जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय और होमगार्ड का परेड ग्राउंड एवं कमांडेंट जनरल महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में होमगार्ड लाइन की स्थापना की जाएगी, जहां पर होमगार्ड की परेड और होमगार्ड का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। नए कार्यालय में कार्मिक कक्ष, प्रशासनिक भवन, स्टोर रूम, मीटिंग हॉल, शस्त्रागार आदि सुविधाएं होंगी। होमगार्ड विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे को बहुत-बहुत आभार प्रकट किया।