हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक की उसके ही घर के सामने लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई , घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया, मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, परिजन गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं,जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है,
V/O – हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के देवगांव में गांव के युवक धर्मेंद्र का शव घर के बाहर पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है की मृतक और गांव के एक युवक गोविंद ने एक साथ शराब पी थी, जिस पर मृतक के परिजन गोविंद पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, पुलिस ने हत्या के आरोप के आधार पर गोविंद सिंह को हिरासत में ले लिया है, और पूछताछ कर रही है, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,,, मामले के खुलासे को लेकर डॉग स्कॉर्ट ,फील्ड यूनिट सहित पुलिस की कई टीमें लगाई गई है,,, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी